युवक को लेकर भाग रहे थे किसान; पहले भी बाइक और रुपए देकर छुड़ाया था ग्रामीणों को
इंदौर । धार जिले के मनावर के बाेरलाई गांव में बुधवार काे हुई माॅब लिंचिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। भास्कर पड़ताल में पता चला कि बकाया वसूली के लिए गए किसानों ने घटना के पहले 18 वर्ष के एक युवक को गाड़ी में बैठा लिया था। सूत्रों का दावा है कि उन्होंने एक महीने पहले भी दो-तीन ग्रामीणों को उठा लिया था, जिन्हें लोगों ने एक बाइक और कुछ रुपए देकर छुड़ाया था।
यही वजह है कि जब किसानों ने दाेबारा युवक को ले जाने की कोशिश की तो लोग बेकाबू हो गए। शुक्रवार काे पुलिस इस मामले में भी कार्रवाई कर सकती है। हालांकि घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूचना मिलने के पौन घंटे बाद तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। वे कमर में लगी पिस्टल निकालने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
फिलहाल सरकार ने माॅब लिंचिंग की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक लापरवाही बरतने पर मनावर टीआई सहित छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 45 लोगों को चिह्नित किया है। इनमें से भाजपा नेता व बोरलाई के सरपंच रमेश जूनापानी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जूनापानी पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। घटना में उसका नाम आने से सियासत शुरू हो गई। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ जूनापानी का फोटो जारी कर दावा किया कि आरोपी भाजपा नेता है। भाजपा सच्चाई देख ले। हालांकि भाजपा ने कहा कि आरोपी कोई भी हो उस पर कार्रवाई होना चाहिए।
मॉब लिंचिंग पर अंकुश के लिए बनाएंगे कानून
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट सुबह घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा, 30 से 40 लोग चिन्हित हो चुके हैं। घायलों का इलाज सरकार कराएगी। मृतक सांवेर के शिवपुरा खेड़ा गांव निवासी गणेश पिता मनाेज के परिजन को दो लाख रुपए सहायता राशि दी है। उधर, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा, इस तरह के हमलों पर लगाम कसने के लिए सरकार जल्द ही कानून बनाएगी।
कांग्रेस ने पूर्व सीएम शिवराज के साथ जारी किया आरोपी सरपंच का फोटो
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के साथ जूनापानी का फाेटो जारी करते हुए कटाक्ष किया है कि जो भाजपा नेता कह रहे हैं कि उसका उनकी पार्टी से कोई नाता नहीं है, वो यह सच्चाई देख लें।
- सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के अनुयायी ही लोगों को भड़काने का काम करते हैं। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा बोले- घटना का आरोपी रमेश जूनापानी भाजपा नेता है। अपराधी भाजपा से जुड़े हुए लोग हैं।
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने मप्र को तालिबानी प्रदेश बना दिया है। तालिबानी तरीके से हत्या हो रही है और सरकार आईफा में व्यस्त है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस घटना के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए मांग की है कि मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मामले को बजट सत्र में उठाने की बात कही।
तीन दिन पहले ही बन गई थी योजना
घायल रवि पटेल के भाई विक्रम पटेल ने बताया कि पीड़ितों ने खेतों में काम करने के लिए मजदूरों को 50-50 हजार रुपए दिए थे। कुल तीन लाख रुपए एडवांस दिए थे। इन्हें छह महीने काम करना था, लेकिन तीन-चार दिन में वापस चले गए। बार-बार तकादे के बाद भी नहीं आए। तीन दिन पहले मजदूरों ने खुद फोन लगाकर कहा कि गांव आकर पैसे वापस ले जाओ। भाई बुधवार सुबह 4 बजे घर से निकले। साथ में विनोद मुकाती थे। रवि और विनोद रिश्ते में साला-बहनोई हैं और कुम्हारखेड़ा के रहने वाले हैं। बाकी लोग लिंबापिपल्या के थे। हमें 11 बजे के लगभग फोन आया। वे बहुत घबराए हुए थे। ऐसा लग रहा था कि वे भाग रहे हैं। बोले- ये लोग हमें मार डालेंगे, हम नहीं बचेंगे। कुछ हो तो व्यवस्था करो। हमने तुरंत थाने फोन किया। 100 नंबर पर भी लगाया। इसके बाद आसपास के गांवों में रहने वाले परिचितों को कॉल किया कि जल्दी वहां पहुंचो, कुछ गड़बड़ हो गई है।
एसआईटी की कमान एएसपी पाटीदार काे
गुरुवार को इंदौर आईजी विवेक शर्मा और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने अलग-अलग घटनास्थल का दौरा किया। एसआईटी की कमान एएसपी देवेंद्र पाटीदार को सौंपी गई है। इसमें धार के सीएसपी संजय मुले, तिरला के टीआई सवाई सिंह नागर, बाग के टीआई कमलेश सिंघार, मनावर के एसआई मंशाराम बगेन, जीराबाद के एसआई अरुण मलिक व क्राइम ब्रांच धार के प्रभारी संतोष कुमार पांडेय काे शामिल किया गया है।
घायल खतरे से बाहर
घटना में घायल जगदीश शर्मा (42), नरेंद्र शर्मा (45), रवि पटेल (35) और विनोद मुकाती (45) का इंदौर के चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अमित भट्ट ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन सिर में चोट होने की वजह से 24 घंटे और नजर रखना होगी। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी व भाजपा नेता जीतू जिराती घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे।
ये चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
- सत्या पिता जसलिया गिरवाल जाति भील उम्र 40 साल निवासी उदियापुर थाना मनावर जिला धार।
- गलसिंह पिता भुरा भाबर जाति भील उम्र 35 साल निवासी उदियापुरा थाना मनावर जिला धार।
- अर्जुन पिता भुचर गिरवाल जाति भील उम्र 50 साल निवासी सांघवीकला थाना तिरला जिला धार।
- रमेश पिता मेहताब अमलियार जाति भील उम्र 43 साल निवासी जूनापानी थाना गंधवानी धार।