ये 8 वास्तु टिप्स दिलाएंगे लंबी बीमारी से निजात

ये 8 वास्तु टिप्स दिलाएंगे लंबी बीमारी से निजात



लंबी बीमारी पीड़ित व्यक्ति के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार पर भारी पड़ती है। ऐसे में उपचार के साथ वास्तु के कुछ उपाय इससे छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। क्या हैं वे उपाय, आइए जानते हैं वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल से-


-बीमार व्यक्ति के पैर निकास द्वार, खिड़की, टॉयलेट और सीढ़ियों की तरफ नहीं, बल्कि कमरे की दीवार की ओर होने चाहिए।


-मरीज का पलंग बीम के नीचे नहीं होना चाहिए।


-यदि बीमार व्यक्ति एक ही कमरे में लंबे समय से है तो उसे दूसरे कमरे में स्थानांतरित कर देना चाहिए ।


-प्रवेश द्वार के सामने कोई भी भारी सामान नहीं रखें।


-उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा और रोशनी के घर में प्रवेश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।


-शौचालय के साथ भंडार घर नहीं बनाना चाहिए। इससे परिवार के सदस्य पेट संबंधी परेशानियों/विकारों से ग्रस्त रहते हैं।


-रोगी का कमरा अव्यवस्थित नहीं होना चाहिए। उसके कमरे में अनावश्यक सामान इकट्ठा नहीं होने दें, इससे आकाश तत्व का स्थान कम होता है और बीमारी ठीक होने में वक्त लगता है।


-पोंछे वाले पानी में समुद्री नमक मिलाकर पोंछा लगाएं।



Popular posts
8 आसान स्टेप्स में घर पर फेस मास्क बनाएं, इसे पहनना जरूरी, क्योंकि 25% लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देत
Image
नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
क्या ब्लड डोनेट करने पर कोरोनावायरस का खतरा है? नहीं, यह वायरस ब्लड के जरिए नहीं फैलता है, इसलिए जरूरतमंदों को रक्तदान करते रहें
<no title>नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image