सीएए को लेकर कमलनाथ सरकार के रवैये से नाराज संघ
भाजपा को आंदोलन तेज करने का फरमान
भोपाल । सीएए के खिलाफ कांग्रेस सरकार के रुख पर संघ प्रमुख ने भाजपा नेताओं के साथ मंथन कर आंदोलन को और तेज करने का फरमान सुनाया है। कमलनाथ सरकार द्वारा अपनाए जा रहे रुख को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खासा नाराज है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ भोपाल में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गजों की बैठक हो रही है।
इस बैठक में सीएए को लेकर हो रहे प्रदर्शनों और इसमें शामिल लोगों पर दर्ज हो रहे मुकदमों पर चर्चा के साथ सरकार को इस मसले पर घेरने की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। बैठक में भाजपा नेताओं के साथ संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल हुए हंै। बैठक में संघ प्रमुख ने भाजपा और अपने पदाधिकारियों के साथ सीएए के समर्थन में प्रदेश में माहौल बनाने को लेकर भी चर्चा की। बताते हैं कि बैठक में राजगढ़ कलेक्टर द्वारा प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से की गई मारपीट और मुकदमा दर्ज करने के मसले पर भी बात होगी। गौरतलब है कि सीएए के समर्थन में प्रदेश में निकलने वाली रैलियां संघ की ही रणनीति का हिस्सा है। पर्दे के पीछे से इन रैलियों का संचालन संघ कर रहा है। हालांकि, समन्वय बैठक में भाजपा संगठन के कामकाज पर संघ प्रमुख ने कोई बात नहीं की है। नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान और कार्यकारिणी के गठन के बाद ही भाजपा के काम की समीक्षा की जाएगी। संघ का ध्यान अभी राष्ट्रीय मुद्दों पर है। संघ का मानना है कि सीएए को लेकर कांग्रेस और अन्य दल जो माहौल बना रहे हैं, उसे रोकना उसकी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा राम मंदिर को लेकर संघ की रणनीति की जानकारी भी संघ प्रदाधिकारी भाजपा नेताओं को देंगे। मार्च में शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा बाकायदा एक प्रस्ताव सदन में लेकर आएगी जिसमें सरकार से इस बात का अनुरोध किया जाएगा कि केंद्र द्वारा पारित कानून को लागू करना सरकार की बाध्यता होती है। लिहाजा प्रदेश सरकार इस कानून को राज्य में लागू करे। इस प्रस्ताव के बिंदुओं पर संघ नेता भाजपा को मागदर्शन देंगे।
ये नेता बैठक में शामिल
शारदा बिहार में हो रही इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत समेत सभी पदाधिकारी शामिल हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल दिल्ली चुनाव में प्रचार के चलते बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। इन लोगों से संघ प्रमुख अलग से बातचीत करेंगे। इनके अलावा बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, संगठन महामंत्री पवन साय, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और विष्णुदेव साय बैठक में हिस्सा लेने भोपाल आ रहे हैं।