PM मोदी के सिख विरोधी दंगों को लेकर दिए बयान से तिलमिलाई कांग्रेस, कही ये बात

PM मोदी के सिख विरोधी दंगों को लेकर दिए बयान से तिलमिलाई कांग्रेस, कही ये बात





भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में सिख दंगों को लेकर दिए बयान से मध्य प्रदेश कांग्रेस तिलमिला गई है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर PM मोदी करीब पौने दो घंटे बोले. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के कार्यों को गिनाया. वहीं सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया।


1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने संसद में कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों के नाम पर रोटियां सेंकती है. क्‍या कांग्रेस को सिख विरोधी दंगा याद है, क्‍या वह अल्‍पसंख्‍यक नहीं थे. जब सिख भाइयों के गले में टायर बांधकर जला दिया गया था. दंगे के आरोपियों को जेल नहीं भेजा. इतना ही नहीं जिन पर सिख दंगों को भड़काने का आरोप था, उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया. क्या अल्पसंख्यकों के लिए दो तराजू होंगे?


पीएम मोदी के संसद में दिए बयान पर कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का सिख दंगों में कांग्रेस का हाथ बताना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी जांच दल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम नहीं लिया है।


पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य  प्रदेश को विकसित प्रदेशों के बराबर में खड़ा कर दिया है. मध्य प्रदेश हर फील्ड में आगे बढ़ रहा है इसलिए बीजेपी घबरा गई है. उन्होंने कहा कि गुरुनानक साहब की 550वीं जयंती प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई. हम दुआ करते हैं कि भगवान प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि दे।




Popular posts
8 आसान स्टेप्स में घर पर फेस मास्क बनाएं, इसे पहनना जरूरी, क्योंकि 25% लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देत
Image
नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
क्या ब्लड डोनेट करने पर कोरोनावायरस का खतरा है? नहीं, यह वायरस ब्लड के जरिए नहीं फैलता है, इसलिए जरूरतमंदों को रक्तदान करते रहें
<no title>नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image