निवेदिता के थप्पड़ कांड से आईपीएस व आईएएस में टकराव की स्थिति

निवेदिता के थप्पड़ कांड से आईपीएस व आईएएस में टकराव की स्थिति



भोपाल। राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा एक पुलिसकर्मी को मारे गए थप्पड़ के बाद से प्रदेश में आईएएस व आईपीएस अफसरों के बीच टकराव की स्थिति बनती दिख रही है। हालांकि इस मामले में अभी कोई कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहा है पर पुलिस मुख्यालय ने एसआई को थप्पड़ मारने की घटना को गलत करार देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि इससे पुलिस जवानों का मनोबल गिरा है। उनमें खासी मायूसी है। भविष्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में विकट स्थिति बन सकती है। ऐसे में कलेक्टर पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया। उधर प्रदेश के महानगरों में कमिश्नर प्रणाली लागू नहीं होने से पहले से ही नाखुश चल रहे आईपीएस अफसर सीधे तौर पर आईएएस अफसरों को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। उनका कहना है कि आईएएस अफसर जानबूझ कर इस मामले में टांग अड़ा देते हैं, इससे एक अच्छी व्यवस्था लागू नहीं हो पा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने ही इस मामले को टरका दिया। इससे साफ पता चलता है कि वे अपना वर्चस्व चाहते हैं। दरअसल, राजगढ़ कलेक्टर के थप्पडक़ांड की घटना में पुलिस के मुखर होने से उसे कमिश्नर प्रणाली से जोडक़र देखा जा रहा है। इस मामले में राजगढ़ एसपी से एसआई को थप्पड़ मारने की घटना की जांच वहां के एसडीओपी से कराई। एसडीओपी ने कई पुलिस कर्मियों के बयान के आधार पर कलेक्टर को जिम्मेदार मानते हुए डिटेल जानकारी पुलिस मुख्यालय भेजी थी। पुलिस मुख्यालय में कई दिनों तक इस पर वरिष्ठ अफसरों के बीच विचार मंथन चला।
कलेक्टर पर कार्रवाई होना तय
सूत्रों ने बताया कि जिस ढंग से पुलिस मुख्यालय ने कलेक्टर को घेरते हुए रिपोर्ट बनाकर गृह विभाग को भेजी है, इससे माना जा रहा है कि आईपीएस अफसर आईएएस अफसरों से दो-दो हाथ करने की तैयारी में है। इसी हिसाब से दबाव भी बनाया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कलेक्टर पर कार्रवर्इा जरूर की जाएगी। आईपीएएस अफसर इसके जरिए एक तीर से दो निशाने करने में जुटे है। बताते हैं कि पुलिस मुख्यालय कलेक्टर को हटाने मात्र के लिए तैयार नहीं है, बल्कि कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति चाहता है। यदि ऐसा हुआ तो मप्र में पहली ऐसी घटना होगी, जिसमें किसी कलेक्टर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। इसे लेकर मंत्रालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक में मामला गर्म हो गया है।