मंत्री लखमा बोले- अब प्रदेश में सभी ब्रांड की शराब मिलेगी

मंत्री लखमा बोले- अब प्रदेश में सभी ब्रांड की शराब मिलेगी


शराबबंदी जनता से पूछकर करेंगे


रायपुर । छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है प्रदेश में शराब दुकानों में अब अच्छी व्यवस्था की जाएगी। दुकानों पर अच्छे ब्रांड मिलेंगे। वह कांग्रेस दफ्तर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। मंत्री से पूछा गया कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तब शराब की दुकानों में चुनिंदा ब्रांड मिलने का मुद्दा उठाया जाता था। अब भी कई ब्रांड नहीं मिल रहे। इसके जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा- हमें तो सरकार चलाने का अभी मौका ही नहीं मिला, जैसे ही सरकार बनी चुनाव आ गए, हम उसमें व्यस्त हो गए। अब हम देखेंगे- क्या बेचना है क्या नहीं, अच्छे ब्रांड मिलेंगे।


मंत्री से शराबबंदी पर भी सवाल किए गए। उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी आरएसएस के दिमाग से चलने वाली भाजपा की तरह नहीं है। हम लोगों के हिसाब से कोई भी फैसला करेंगे, उनकी राय का शामिल होना जरूरी है, इसलिए हम आकलन कर रहे हैं। शराबबंदी को लेकर सरकार ने कमेटी भी बनाई है, इसकी बैठक में भाजपा के नेता भाग नहीं लेते, इस पर कवासी लखमा ने कहा कि हम उन्हें पूरा वक्त दे रहे हैं। हम शराबबंदी जरूर करेंगे, चाहे कितना भी वक्त लगे, मगर सभी की सहमति से यह फैसला लेंगे।


Popular posts
8 आसान स्टेप्स में घर पर फेस मास्क बनाएं, इसे पहनना जरूरी, क्योंकि 25% लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देत
Image
नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
क्या ब्लड डोनेट करने पर कोरोनावायरस का खतरा है? नहीं, यह वायरस ब्लड के जरिए नहीं फैलता है, इसलिए जरूरतमंदों को रक्तदान करते रहें
<no title>नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image