मध्य प्रदेश के सिहोर में एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ कई दिनों से चल रहे सत्याग्रह को समर्थन देने पहुंचे भोपाल के लोकप्रिय विधायक आरिफ मसूद

सीहोर । एनआरसी एवं सीएए जैसे काले क़ानून के खिलाफ कई दिनों से सिहोर में चल रहे सत्याग्रह को समर्थन देने के लिए भोपाल के लोकप्रिय विधायक आरिफ मसूद देर रात पहुंचे। इस मौके पर विधायक आरिफ मसूद ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. बाबा सा. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान में मोदी सरकार बदलाव कर रही है। आज देश में चारों तरफ डर का माहौल है। आज जरुरत इस बात की है कि हम सबको एक साथ मिलकर भारत के संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ना होगी। जिस प्रकार से मोदी सरकार संविधान के विरूद्ध धर्म के आधार पर बिल लेकर आई है इससे स्पष्ट होता है कि बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को समाप्त करने के लिए एनआरसी, सीएए और एनपीआर क़ानून लेकर आए हैं जो संविधान के खिलाफ है। आगे उन्होंने ने कहा कि सिहोर की जनता को बधाई देता हूँ जिन्होंने ने इस कानू का गांधी वादी तरीकें से विरोध किया है। यह काला कानून देश के सभी नागरिकों को नोट बंदी की तरह लाईन में खडा करने वाला कानून है, यह बात सभी लोगों को समझना चाहिए।