किसान की गोली मारकर हत्या का मामला

किसान की गोली मारकर हत्या का मामला


भितरवार । किसान की गोली मारकर हत्या का मामला।
ग्वालियर के भितरवार अनुभाग में एक ऐसा मामला सामने आया है जब एक किसान ने अपने ट्रैक्टर के भाड़े के पैसे मांगे तो 8 लोगों ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से भागते हुए गोली मार दी गोली लगने से युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
दरअसल मामला भितरवार की ग्राम बामरोल का है जहां उमेद सिंह और छोटू रावत अपने ट्रैक्टर के भाड़े के पैसे बेटू उर्फ लंगड़ा से मांगने लगा तो बेटू उर्फ लंगड़ा के साथ अन्य 7 लोगों ने उमेद सिंह रावत के साथ मारपीट कर दी जब मैं अपनी जान बचाकर जगदीश रावत निवासी बामरोल के गन्ने के खेत की ओर भागने लगा तो लंगड़ा ने उस पर गोली से फायर कर दिया जो उसके सीने में जा लगा जिससे छोटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र रावत ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त शव का पंचनामा बनाकर सबको पीएम हाउस भिजवाया वही फरियाली धर्मेंद्र रावत एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर 8 लोगों पर धारा 147 148 149 302 के तहत दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। जिन लोगों पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है उनमें बेटू और लंगड़ा कंजर दुन्याना कंजर जड्डा, मनोज कंजर बसंत कंजर, डम्फू कंजर सभी निवासी चक मियांपुर भितरवार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।