करोंदी शराब ठेके पर लुट कि वारदात, सेल्समेन से मारपीट

करोंदी शराब ठेके पर लुट कि वारदात, सेल्समेन से मारपीट



3 अज्ञात लुटैरे 16000 रूपये नगद, 5 बियर के कार्टून और 10 अंग्रेजी शराब कि बौतल ले गये


जयपुर। राजस्थान के बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के करौंदी स्थित देशी-अंग्रेजी शराब ठेका सेल्समैन के साथ मारपीट कर देशी कटटे कि नोंक पर 16000 रूपये नगद, 5 बियर के कार्टून और 10 अंग्रेजी शराब की बोतल लूट कर ले गए। वारदात की सूचना तत्काल ही डाबी थाना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस रात तक आरोपियों की तलाश करती रही। दुकान अनुज्ञाधारी महेंद्र रेबारी के पार्टनर राधेश्याम चांदना ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि गत रात्रि 7ः30 बजे के करीब करौंदी स्थित शराब ठेका दुकान पर सफेद कार में सवार होकर आए तीन अज्ञात व्यक्तियों ने सेल्समैन से बीयर की बोतल मांगी, जैसे ही सेल्समैन फ्रीज से बोतल निकालने गया, वैसे ही लुटेरे दुकान के अंदर घुस गए और देसी कट्टे के पिछले हिस्से से ठेका सेल्समैन नाथू लाल रेबारी के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया तथा मौके से लुटेरे 16000 रूपये नगद, 5 बियर के कार्टून और 10 अंग्रेजी शराब की बोतल सहित मौके से एक बैग ले गए हैं। बैग में सेल्समैन की आईडी व दुकान की लोकेशन के कागजात रखे हुए थे। लुट में गई 16000 रूपये की राशि में से 10 हजार रूपये की राशि दुकान सेल की बताई गई है। जबकि 6 हजार रूपये के करीब की राशि सेल्समैन की जेब से लेकर के गए हैं। उक्त मामले की सुचना तत्काल स्थानिय थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची डाबी थाना पुलिस ने घटना स्थल मौका मुआयना किया। पुलिस ने सेल्समेन नाथुलाल रेबारी कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल सेल्समेन नाथू लाल रेबारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे प्रथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।