कैंसर जागरूकता टॉक-शो  व हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न

कैंसर जागरूकता टॉक-शो  व हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न


दतिया। इंडियन मेडीकल एसोसिएशन दतिया, मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन एवं स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कैंसर सप्ताह के उपलक्ष में लाड़ो रतन भवन के सभागार में *कैंसर जागरूकता टॉक-शो  व हस्ताक्षर अभियान* आयोजन किया गया। 


आयोजित कैंसर जागरूकता टॉक-शो  व हस्ताक्षर  अभियान के अंतर्गत विश्व कैंसर दिवस पर प्रमुख रूप से डॉ. राजेश गुप्ता विभागाध्यक्ष बाल रोग, मेडीकल कॉलेज, डॉ. अमिता शर्मा सहायक प्राध्यापक स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सी.पी. अवस्थी कैंसर विशेषज्ञ मेडीकल कॉलेज, सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमन्त जैन सहायक प्राध्यापक मेडीकल कॉलेज,  सह प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मण सिंह दन्तरोग विभाग मेडीकल कॉलेज, डॉ. विजय चौधरी सहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी विभाग मेडीकल कॉलेज, डॉ. मुकेश सिंह राजपूत सहायक प्राध्यापक व नेत्र रोग विशेषज्ञ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। 


आयोजित टॉक शो में  इंडियन मेडीकल एसोसिएशन दतिया के अध्यक्ष डॉ. हेमन्त गौतम ने अध्यक्षता करते हुए 
देश व विश्व में कैंसर से होने वाली मौतों के आंकड़े बताते हुए समुदाय को जागरूक करने की महती आवश्यकता बताई साथ ही अपील की कि हमें तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से दूर रहना चाहिए। 


डॉ. राजेश गुप्ता विभागाध्यक्ष बाल रोग मेडीकल कॉलेज ने चर्चा के दौरान कहा कि कैंसर अब लाइलाज नहीं बशर्ते समय रहते पहचान व समुचित उपचार किया जा सके। उन्होंने हमें स्वस्थ्य रहने के लिए विभिन्न प्रकार के रेडिएशन से दूर रहने की सलाह बताई। 
मेडीकल कॉलेज की डॉ. अमिता शर्मा सह प्राध्यापक स्त्री रोग विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए महिलाओं में बच्चेदानी के मुँह, अंडेदानी एवं ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए नियमित जांच कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि कैंसर से महिलाओं को बचने के लिए बैक्सीन के 3 डोज जो अविवाहित महिला क़ो 9 से 45 वर्ष की उम्र में लगने से प्रतिरक्षित किया जा सकता है। 


डॉ. सी.पी. अवस्थी कैंसर विशेषज्ञ मेडीकल कॉलेज ने कहा कि स्वयं की सकारात्मकता कैंसर रोगियों को निजात दिलाने में बहुत ही सहयोगी बन सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने शरीर को प्रतिदिन कम से कम एक घंटे देने की आवश्यकता है साथ ही बताया कि शरीर की नियमित मालिश भी अवश्य करें और तनाव मुक्त रहें। 


कायर्क्रम के संयोजक डॉ. हेमन्त जैन सहायक प्राध्यापक मेडीकल कॉलेज व आईएमए के सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि समुदाय में जागरूकता लाने के लिए हम सबको प्रयास करने की आवश्यकता है। समय समय पर हम सब मिलकर दतिया जिले में इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।  सहायक प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मण सिंह दन्तरोग विभाग मेडीकल कॉलेज ने मुँह के कैंसर रोग से बचने के लिए नियमित दांतो की जाँच करने के साथ ही मुँह से दुर्गंध आने पर, मुँह के अन्दर घाव होने  पर, सफेद चकत्ते होने पर अविलंब जाँच व उपचार करने की आवश्यकता है। 


डॉ. विजय चौधरी सहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी विभाग मेडीकल कॉलेज ने कहा कि शरीर की कोई भी कोशिका अपना निर्धारित कार्य करना बंद करदे तो  कैन्सर बन जाता  है ,
हमें बिना देर किए जाँच करना चाहिए।  कार्यक्रम में डॉ. मुकेश सिंह राजपूत  सहायक प्राध्यापक नेत्र रोग विशेषज्ञ ने आंखों में होने वाले किसी भी बदलाव पर हमें तुरन्त जांच कराकर समुचित उपचार कराना चाहिए। आँख का कैंसर गैर उपचारात्मक बताते हुए उन्होंने नियमित जांच की सलाह दी। टॉक शो में उपस्थित समुदाय सरोकारियों, प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए विषय विशेषज्ञों से आवश्यक प्रश्न किए जिनके समाधान किए गए। 


टॉक शो में चिकित्सक, समाजसेवी, व्यापारी के साथ ही स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक व म.प्र. वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य  रामजीशरण राय, संभागीय समन्वयक रोहित गुप्ता, अशोककुमार शाक्य,  पवन सिजरिया, महेन्द्र पाठक, अल्पना पुरोहित, वीरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। 


कार्यक्रम का सफल संचालन रामजीशरण राय सदस्य गवर्निंग बोर्ड एमपीव्हीएचए ने करते हुए समुदाय में व्यापक जागरूकता लाने की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन न करने का आव्हान किया साथ ही अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की बात कही। आभार व्यक्त अभियान सहयोगी सरदार सिंह गुर्जर ने किया। 


आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ.  मुकेश सिंह राजपूत ने द्वारा तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संभागीय समन्वयक एमपीव्हीएचए रोहित गुप्ता, अशोककुमार शाक्य, महेन्द्र पाठक, अल्पना पुरोहित, सरदार सिंह गुर्जर, पीयूष राय, अभय दांगी, आयुष राय, दीक्षा लिटौरिया, बलवीर पाँचाल, शिवम बघेल, बिक्की बुंन्देला आदि उपस्थित रहे।