गोविंदपुरा में नहाने के लिए तालाब में उतरा किशोर, डूबने से मौत

गोविंदपुरा में नहाने के लिए तालाब में उतरा किशोर, डूबने से मौत


 




भोपाल। गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक तालाब में डूबने से सोमवार दोपहर एक किशोर की मौत हो गई। हादसे से पहले वह तालाब किनारे लकड़ियां बीन रहा था। अचानक लकड़ियां और अपने कपड़े किनारे पर छोड़कर नहाने के लिए तालाब में उतरा और डूब गया। अशोका गार्डन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


सोमवार दोपहर करीब दो बजे ये हादसा गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तालाब में हुआ। काफी समय पहले एक कंपनी ने यहां से मिट्टी खुदवाई थी। धीरे-धीरे इसमें बरसात का पानी जमा होता गया और ये छोटे तालाब में तब्दील हो गया। एएसआई डीएस सिंह के मुताबिक एक चरवाहे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर का शव पानी से बाहर निकलवाया। उसकी पहचान आदर्श नगर झुग्गी निवासी 16 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई। वह यहां अपने छोटे भाई और मां के साथ रहता था। सोमवार को वह खाना बनाने के लिए लकड़ियां बीनने घर से निकला था। इसी दौरान तालाब में नहाने उतर गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।