डॉक्टर ने माना ठंड की वजह से बिगड़ी थी तबीयत

डॉक्टर ने माना ठंड की वजह से बिगड़ी थी तबीयत


रेलवे स्टेशन में बेहोश हुए थे 11 बच्चे


बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में ठंड का असर है ऐसा है कि 11 बच्चों की तबियत अचानक बेहद खराब हो गई। शनिवार रात बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बेहोश हुए बच्चों का इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है। रविवार को डॉक्टरों ने जानकारी दी कि बच्चे फूड पॉयजनिंग नहीं, बल्कि ठंड की वजह से बीमार पड़े। अब रविवार रात तक बच्चों को अस्पताल से छुट्‌टी दिए जाने की तैयारी है। एतिहयात के तौर पर पुलिस ने उस कैंप से खाने का सैम्पल भी लिया है जिस कैंप में यह बच्चे आए थे। जानकारी के मुताबिक बीमार हुए सभी बच्चे उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों से स्काउट गाइड कैंप में शामिल होने आए थे। देर रात बच्चों की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रेलवे अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले डॉक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और कारण जाना। फिर बच्चों के पास गए उनसे बातचीत की। दरअसल रेलवे के सेकरसा मैदान में आयोजित स्काउट गाइड के जम्बोरेट कैंप में शामिल होने आए उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर के 9 बच्चे अचानक बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बेहोश हो गए थे। कुछ देर बाद और दो बच्चों की तबियत बिगड़ी थी। डॉक्टरों ने फिल्हाल इसके पीछे शीत लहर को बड़ी वजह माना है।


Popular posts
8 आसान स्टेप्स में घर पर फेस मास्क बनाएं, इसे पहनना जरूरी, क्योंकि 25% लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देत
Image
नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
क्या ब्लड डोनेट करने पर कोरोनावायरस का खतरा है? नहीं, यह वायरस ब्लड के जरिए नहीं फैलता है, इसलिए जरूरतमंदों को रक्तदान करते रहें
<no title>नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image