दिव्यांग छात्र ऋषि अहिरवार के जन्मदिन अवसर पर केक काटते हुये

दिव्यांग छात्र ऋषि अहिरवार के जन्मदिन अवसर पर केक काटते हुये


दतिया । मूक वधिर आवासीय विद्यालय मे अध्यनरत दिव्यांग छात्र ऋषि अहिरवार के जन्मदिन अवसर पर केक काटते हुये। माननीय राजेन्द्र भारती जी पूर्व विधायक दतिया के मुख्यातिथि मे एवं सभी दिव्यांग बच्चों को आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का संचालन संस्था संचालक सुख सिंह गौतम द्वारा किया गया सभी बच्चों का सांकेतिक भाषा मे अमित कुमार सहायक शिक्षक द्वारा परिचय कराया बच्चों ने बारी बारी से अपना अपना परिचय दिया इसके उपरांत मुख्यअतिथि का शॉल, श्रीफल देकर स्वागत करते हुये एवं इस मौके पर मयंक, जयराम, कु0 अर्पिता, श्रीमती राजवती, मुकेश एवं समस्त स्टाफ, अध्यनरत बच्चे आदि उपस्थित रहे।