धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग कि घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का बयान

धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग कि घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का बयान


भोपाल । धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग कि घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का बयान।


सीएम कमलनाथ के इस्तीफे की करी मांग कहा- 
मध्य प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है, घटना विध्वंस और दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ लोगों को बड़ी भीड़ ने बेरहमी से मारा वह दुखद है उससे ज्यादा दुखद है सरकार का हाथ पर हाथ रखकर बैठना।


पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल


मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने अभी तक सुध नहीं ली।मध्यप्रदेश अब अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है।सरकार के कई मंत्री इंदौर में शादी समारोह में शामिल थेसरकार मध्य प्रदेश को धर्म के आधार पर बांटने में लगी है सीएए के विरोध में मुसलमान भाइयों को कैसे भड़काया जा सकता है, कैसे दंगे की हालत बनाए जा सकते हैं सरकार केवल एक काम में लगी है, लगातार कानून व्यवस्था चौपट हो रही है। राकेश सिंह ने उच्च स्तरीय जांच ओर पर्याप्त मुआवजा देने की करी मांग


मामले में बीजेपी नेता के शामिल होने पर कहा- 
कब तक ऐसी घटनाओं को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं या नेताओं का नाम जोड़कर घटना का पटाक्षेप करते रहेंगे अपराधी किसी भी पार्टी धर्म संप्रदाय का हो, अगर उसने अपराध किया है तो उस पर कार्रवाई होना चाहिए। कोई भी बड़ी घटना की गंभीरता को कम करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम जोड़ते हैं


पीएम मोदी के लोकसभा में कमलनाथ के सिख दंगों वाले बयान पर कहा-


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी सिख दंगों के दाग आए, और उसके छीटे उछले। वह आज भी मध्य प्रदेश जे मुख्यमंत्री हैं, कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए