चीन से लौटने वाले नहीं बता रहे कहां से आए, अपील भी बेअसर; अब भरवाएंगे शपथपत्र

चीन से लौटने वाले नहीं बता रहे कहां से आए, अपील भी बेअसर; अब भरवाएंगे शपथपत्र


रायपुर । चीन से राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में लौटने वाले नहीं बात रहे कि वे कहां से आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की सारी अपील बेअसर हो चुकी है। पिछले 10 दिनों तक केवल पांच लोगों ने ही चीन से लौटने की सूचना दी है। बाकी कोई सामने नहीं आ रहा है। इससे बेचैन स्वास्थ्य विभाग अब एयरपोर्ट पर हर यात्री से शपथपत्र भरवाने की तैयारी कर रहा है। उसमें यात्रियों से ये लिखवाया जाएगा कि वे चीन से नहीं आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार चीन से लौटने वाले हर यात्री और उनके परिजनों को 28 दिनों तक निगरानी में रखना है।


स्वास्थ्य विभाग कर रहा लोगों से अपील
स्वास्थ्य विभाग के अफसर इसी वजह से बार-बार अपील कर रहे हैं कि चीन से आने वाले यात्री अपनी जानकारी दें। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस के लक्षण कई-कई दिन बाद भी शरीर में डेवलप हो सकते हैं। यही कारण है कि निगरानी की समय सीमा अठ्‌ठाइस दिन तय की गई है। प्रशासनिक स्तर पर ये जानकारी निकालने के लिए 28 दिन पहले फ्लाइट से लौटने वालों की सूची बनाने की तैयारी कर रहा है। अफसरों के अनुसार ऐसी प्लानिंग की जा रही है कि जितने भी लोग विमान से लौटे हैं, उनसे पिछले अठ्‌ठाइस दिन का ब्योरा मांगा जाएगा कि वे कहां-कहां रहे? उन्हें कोई बीमारी या परेशानी तो नहीं हुई? इसके लिए ही शपथपत्र भरवाया जाएगा।


स्वास्थ्य विभाग का आश्वासन- गोपनीय रहेगी जानकारी


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार चीन से लौटने वाले लोगों की निश्चित संख्या नहीं मालूम, लेकिन वहां कोरोना वायरस फैलने के बाद लोग लगातार लौट रहे हैं। अधिकारियों ने पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट की संख्या जानने की कोशिश की, लेकिन इससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितने लोग चीन गए हैं या लौटे हैं। भारतीय दूतावास से भी छग लौटने वालों की कोई जानकारी नहीं आई है। यही कारण है कि कई लोग वहां से लौटने के बाद भी अंबेडकर अस्पताल व एम्स में न सैंपल देने पहुंच रहे हैं और न इलाज करवा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार ये खतरनाक हो सकता है, क्योंकि उन्हें 28 दिनों तक सघन निगरानी में रखना है। अफसरों के अनुसार अगर लोग चीन से लौटने की जानकारी देंगे तो यह गोपनीय रखा जाएगा। फिर भी लोग सामने नहीं आ रहे हैं।


इसलिए सावधान स्वास्थ्य विभाग
चीन में काेरोना वायरस से अब तक 563 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित है। छत्तीसगढ़ में भी चीन से लौटने वाले पांच संदिग्ध मिल चुके हैं। उनमें से पांच लोगों का सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया। इनमें एक मरीज की रिपोर्ट आ चुकी है। मरीज में कोरोना के वायरस नहीं मिले, बाकी चार संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी है।


डॉक्टरों को आज देंगे ट्रेनिंग
स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को सिविल अस्पताल माना के डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग देगा। वहीं बाकी जिला अस्पतालों में भी ट्रेनिंग देने को कहा गया है। रायपुर में जिला सर्विलेंस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है। उन्हें बाकी अस्पतालों में जाकर ट्रेनिंग देनी है, लेकिन एेसा नहीं हो रहा है। हालांकि प्रदेश में केवल अंबेडकर अस्पताल व एम्स में सैंपल लेने व इलाज की सुविधा है।


चीन यात्रा करने वालों से शपथपत्र बनवाने की योजना


चीन से आए कई लोग लौटने की जानकारी नहीं दे रहे हैं। इसलिए विमान से यात्रा करने वालों को शपथपत्र बनवाने की योजना है। हालांकि इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। चीन से लौटे लोगों को 28 दिनों तक सघन निगरानी में रखना है।- डॉ. सुभाष मिश्रा, स्टेट नोडल अधिकारी महामारी नियंत्रण


Popular posts
8 आसान स्टेप्स में घर पर फेस मास्क बनाएं, इसे पहनना जरूरी, क्योंकि 25% लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देत
Image
नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
क्या ब्लड डोनेट करने पर कोरोनावायरस का खतरा है? नहीं, यह वायरस ब्लड के जरिए नहीं फैलता है, इसलिए जरूरतमंदों को रक्तदान करते रहें
<no title>नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image