चीन ने कोर्ट से कोरोना वायरस पीड़ित 20 हजार मरीजों को जान से मारने की मंजूरी मांगी


चीन ने कोर्ट से कोरोना वायरस पीड़ित 20 हजार मरीजों को जान से मारने की मंजूरी मांगी







नई दिल्ली। चीन सरकार ने गुरुवार को बेकाबू होते जा रहे कोरोना वायरस को लेकर सुप्रीस पीपुल्स कोर्ट में अपील दायर कर इस वायरस से पीड़ित 20 हजार मरीजों को मारने की मंजूरी मांगी है। हालांकि अपील को लेकर किसी एजैंसी ने पुष्टि नहीं की है मगर सोशल मीडिया पर इस संबंध में खबरें प्रसारित हो रही हैं। सोशल मीडिया पर यह भी प्रसारित हो रहा है कि चीन में पहले ही कोरोना वायरस पीड़ित 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और चीन इस सच्चाई को छिपा रहा है।

सरकार ने कोर्ट को बताया कि अस्पतालों में वायरस से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण उसे अपने हैल्थ वर्करों को खो जाने का डर है। साथ ही यह भी कहा है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों के कारण दूसरे मरीजों के संक्रमित हो जाने की भी आशंका है। कोर्ट में अपील दायर करते हुए सरकार ने कहा है कि कुछ मरीजों का बलिदान नहीं दिया जाता तो देश को अपने सभी नागरिक खोने पड़ सकता है। अपने हैल्थ वर्करों और करोड़ों लोगों को बचाने की सरकार को आशा की कोई किरण नजर नहीं आ रही है।  

डेढ़ लाख लोग वायरस से प्रभावित:-

ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की दूसरी सबसे बड़ी टैक कंपनी टैन्सैंट की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकडों में 24,598 मौतों की बात कही गई थी। यही नहीं इससे प्रभावित लोगों की संख्या 1,54,023 बताई गई थी। यह आंकड़ा शनिवार को जारी गया था। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बीते 4 दिनों में यह आंकड़ा कितना बढ़ गया होगा।




Popular posts
8 आसान स्टेप्स में घर पर फेस मास्क बनाएं, इसे पहनना जरूरी, क्योंकि 25% लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देत
Image
नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
क्या ब्लड डोनेट करने पर कोरोनावायरस का खतरा है? नहीं, यह वायरस ब्लड के जरिए नहीं फैलता है, इसलिए जरूरतमंदों को रक्तदान करते रहें
<no title>नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image