चीन में अभी तक 25 हजार लोगों की मौत और डेढ़ लाख संक्रमित, नई रिपोर्ट में खुलासा


चीन में अभी तक 25 हजार लोगों की मौत और डेढ़ लाख संक्रमित, नई रिपोर्ट में खुलासा







चीन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संक्रामक बीमारी के प्रकोप को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, एक नई रिपोर्ट बताती है कि आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट की गई मौत की तुलना में वास्तविक मृत्यु दर बहुत अधिक हो सकती है। गुरुवार की सुबह तक जहां वुहान में अभी तक कुल 560 लोगों की मृत्‍यु दर्ज की गई थी और अन्य 28,000 लोगों को वायरस से संक्रमित होना बताया गया था। लेकिन अब ताइवान समाचार की रिपोर्ट बताती है कि वायरस का प्रकोप बहुत अधिक गंभीर हो सकता है। चीनी टेक ग्रुप Tencent से हवाला देते हुए इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला इशारा किया है।

इसमें बताया है कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की कुल संख्या पहले ही 24,589 हो गई थी। यह ऐसा आंकड़ा है जो कि आधिकारिक आंकड़े से कहीं गुना अधिक है। यहां तक कि कंफर्म हो चुके वायरस के मामलों की कुल संख्या काफी अलग थी। Tencent वेबसाइट ने कथित तौर पर आधिकारिक संख्या की तुलना में दस गुना अधिक 154,023 मामलों की जानकारी दी है। इसके अलावा कुल संदिग्ध मामले 79,808 बताए गए हैं, जबकि उपचार किए गए मामलों की संख्या 269 बताई गई।

ताइवान न्यूज़ के अनुसार, यह डेटा Tencent से आया था - कंपनी ने इसे "Epidemic Situation Tracker” "एपिडेमिक सिचुएशन ट्रैकर" नाम के अपने वेबपेज पर शेयर किया। कंपनी ने गलती से यह खुलासा कर दिया होगा कि चीन में कोरोना फैलने की वास्तविक सीमा क्या हो सकती है। हालांकि, इन आंकड़ों को प्रकाशित करने के बाद, Tencent को चीनी सरकार द्वारा मान्‍य आधिकारिक संख्याओं को दर्शाने करने के लिए अपने वेबपेज को अपडेट करने की जानकारी भी सामने आई है।

31 दिसंबर को आई थी सबसे पहले खबर:-

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन डब्लूएचओ के अनुसार, कोरोनोवायरस के चल रहे प्रकोप की खबर सबसे पहले 31 दिसंबर 2019 को चीन के वुहान से आई थी। तब से यह महामारी वैश्विक रूप से तक फैल गई है और इसने पूरी दुनिया भर में व्यापार और यात्रा को प्रभावित किया है।




Popular posts
8 आसान स्टेप्स में घर पर फेस मास्क बनाएं, इसे पहनना जरूरी, क्योंकि 25% लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देत
Image
नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
क्या ब्लड डोनेट करने पर कोरोनावायरस का खतरा है? नहीं, यह वायरस ब्लड के जरिए नहीं फैलता है, इसलिए जरूरतमंदों को रक्तदान करते रहें
<no title>नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image