CAA के खिलाफ धरना प्रदर्शन में पहुंचे राहत इंदौरी

CAA के खिलाफ धरना प्रदर्शन में पहुंचे राहत इंदौरी


बोले- देश के PM मोदी हैं या शाह पता नहीं





इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में आवाज बुलंद की है. राहत गुरुवार देर रात सीएए के विरोध में इंदौर के बड़वाली चौकी पर चल रहे धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी शरीफ इंसान चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई हो, इस कानून से इत्तेफाक नहीं रखता।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में नागरिकता संशोधन कानून पर दिए भाषण पर राहत इंदौरी ने कहा, “हमें तो यही पता नहीं है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं या अमित शाह.’ राहत इंदौरी ने खुद को जेहादी कहे जाने पर बोला, ‘मैं 77 साल का हो गया हूं, मुझे अभी तक मालूम नहीं पड़ा कि मैं जेहादी हूं. यह शहर और यह देश सभी लोगों का है. जो कुछ चल रहा है वह आज से नहीं बल्कि 70 बरस से चल रहा है।


इस दौरान राहत इंदौरी ने शेरो शायरी भी की. उन्होंने शायरी पढ़ी, ”उठा शमशीर, दिखा अपना हुनर, क्या लेगा,  यह रही जान, यह गर्दन है, यह सर, क्या लेगा मेरी जान, एक उड़ा देगा परखच्चे तेरे, तू समझता है शायर है, कर क्या लेगा.” इसके बाद उन्होंने सुनाया, ”जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो, मैं वही कागज हूं, जिसकी हुकूमात को है तड़प, दोस्तों मुझ पर जरा कोई पत्थर भारी रखो।




Popular posts
8 आसान स्टेप्स में घर पर फेस मास्क बनाएं, इसे पहनना जरूरी, क्योंकि 25% लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देत
Image
नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
क्या ब्लड डोनेट करने पर कोरोनावायरस का खतरा है? नहीं, यह वायरस ब्लड के जरिए नहीं फैलता है, इसलिए जरूरतमंदों को रक्तदान करते रहें
<no title>नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image