बांगो में बनेगा टूरिज्म सर्किट
मिल सकती है वॉटर स्पोर्ट्स की सौगात ; चीफ सेक्रेटरी ने किया विशेष दौरा
कोरबा। छत्तीसगढ़ को जल्द ही पर्यटन के लिहाज से एक नया सर्किट मिल सकता है। यहा है कोरबा का बांगो डैम। शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने इस इलाके का दौरा किया। चीफ सेक्रेटरी बनने के बाद मंडल यहां पहली बार आए। उन्होंने धान खरीदी की ली जानकारी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बोट में बैठकर इलाके का दौरा किया। बांगों, बूका,टिहरी सराई, सतरेंगा के दुबान क्षेत्रों के हिस्सों का जायजा लिया गया, इन्हें मिलाकर इस इलाके में पर्यटन के लिहाज से नई सुविधाएं लानी की तैयारी है। मुमकिन है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में यह वॉटर स्पोर्ट्स और टूरिज्म का बड़ा सर्किट बनकर उभरे।
शनिवार को चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल के साथ यहां खाद्य सचिव, डॉ कमलप्रीत सिंह, पर्यटन सचिव अंबलगन पी और मार्कफेड की एमडी शम्मी आबिदी भी पहुंचीं। इसके बाद सभी अधिकारी बोट में बैठकर इलाके का मुआयना करने निकले। चर्चा है कि इस जगह पर बोटिंग, रेस्टोरेंट और एडवेंचर स्पोर्ट्स की एक्टिविटीज को शुरू किया जा सकता है। इससे पहले पिछली सरकार के वक्त पर्यटन विभाग ने वाटर एडवेंचर पर एक खास प्रोजेक्ट तैयार किया था, जिसमें बांगों के विकास की भी बात थी।