ऐसे रखें रिबॉन्डिंग के बाद बालों का ख्याल

ऐसे रखें रिबॉन्डिंग के बाद बालों का ख्याल



बालों को स्ट्रेट करवाने के लिए महिलाओं में रिबॉन्डिंग का काफी क्रेज देखने को मिलता है। मगर, अक्सर देखा जाता है कि रिबॉन्डिंग करवाने के 10-15 दिन बाद ही बाल झड़ने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बालों को स्ट्रेट करने के लिए जिन प्रॉडक्ट्स का यूज किया जाता है, उनमें कई कैमिक्लस होते हैं, जो बालों को कमजोर बना देते हैं। हालांकि रिबॉन्डिंग के बाद आपके द्वारा की गई कुछ गलतियां भी बालों के झड़ने की वजह बनती हैं। ऐसे में रिबॉन्डिंग के बाद आपको बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।


क्या है हेयर रिबॉन्डिंग?
इस तकनीक से ज्यादा कर्ली, फ्रिजी व मोटे हेयर को सीधा किया जाता है। इस परमानेंट स्ट्रेट हेयर भी कहते है। इस प्रोसेस में 5 से 6 घंटे लग जाते है, जिसमें केमिकल्स को बालों के अंदर की लेयर तक पहुंचाया जाता है। इसके कारण बाल नरिश और स्ट्रेट हो जाते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि रिबॉन्डिंग के बाद आपको बालों की केयर किस तरीके से करनी चाहिए।


स्पा जरूर करवाएं
रिबॉन्डिंग करवाने के कम से कम 10-15 दिन बाद स्पा करवाते रहें। नहीं तो आपके बाल टूटने लगेंगे और डल व रफ भी हो जाएंगे।


विटामिन-ई कैप्सूल
2 विटामिन-ई कैप्सूल जैल और एलोवेरा जैल को मिक्स करके बालों में मसाज करें। वैसे पार्लर वाले रिबॉन्डिंग के बाद किसी भी तेल को लगाने से मना करते हैं लेकिन आप इसका यूज कर सकते हैं। हफ्ते में कम से कम 2 बार इस पैक लगाने से बाल डैमेज नहीं होंगे और उनकी चमक भी बरकरार रहेगी।


पानी से रखें दूर
रिबॉन्डिंग करवाने के 3 दिन बाद तक बालों को पानी से बचाकर रखें। बालों को रबड़बैंड या क्लिप से बांधे नहीं। नहीं तो इससे बाल मुड़ जाएंगे और भद्दे दिखने लगेंगे।


हेयर कलर
कम से कम 6 महीनों तक रिबॉन्डिंग वाले बालों में किसी भी तरह के हेयर कलर या डाई का इस्तेमाल न करें। साथ ही बालों को सूरज की किरणों, धूल-मिट्टी और प्रदूषण से भी बचाकर रखें।


सही ब्यूटी प्रॉडक्ट्स
रिबॉन्डिंग के बाद बालों के लिए शैंपू, कंडीशनर और सीरम बढ़िया क्वालिटी का ही खरीदें। आपने जिस सैलून से रिबॉन्डिंग करवाई हैं, वहां से सलाह लेकर प्रॉडक्ट्स का चयन करें।



Popular posts
8 आसान स्टेप्स में घर पर फेस मास्क बनाएं, इसे पहनना जरूरी, क्योंकि 25% लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देत
Image
नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
क्या ब्लड डोनेट करने पर कोरोनावायरस का खतरा है? नहीं, यह वायरस ब्लड के जरिए नहीं फैलता है, इसलिए जरूरतमंदों को रक्तदान करते रहें
<no title>नई जांच / एक टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का पता चलेगा, शरीर के किस हिस्से में है यह भी जानकारी मिलेगी
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image