आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी का डिजिटल पटल Docvedas .com एक नये डिजिटल प्लेटफार्म दतिया जिले के खिरिया आलम नि० डॉ अनूप श्रीवास्तव ने की शुरुआत
दतिया । इस डिजिटल पटल का शुभारंभ आयुर्वेद पर एक दिवसीय कार्यशाला फरवरी 2020 में पूर्व राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी जी के कर कमलों से हुआ। यह कार्यशाला संस्कृत भारती मध्यभारतम् के तत्वाधान में आयुर्वेद महाविद्यालयों के प्रथम वर्ष में प्रवेसित छात्रों के बीच मैपकॉस्ट भोपाल के सभागार में संपन्न हुआ।
Docvedas.com नामक डिजिटल पटल पर अपनी आई.डी. जनरेट करते ही आयुर्वेद एवं होम्योपैथी से संबंधित चिकित्सक एवं अस्पतालों की जानकारी रोग के अनुसार या विशेषज्ञता के अनुसार सिंगल क्लिक में उपलब्ध होगी।
इस पटल पर क्लिक कर आप पाएंगे-
रोग के अनुसार चिकित्सक व अस्पतालों की जानकारी
विशेषज्ञता के अनुसार चिकित्सक व अस्पतालों की जानकारी
चिकित्सक से अपॉइंटमेंट
चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श
पैथलैब की जानकारी एवं ऑनलाइन अपॉइंटमेंट व सेवाएं
दवाइयों की जानकारी एवं सेवाएं
और भी बहुत कुछ जैसे परामर्श, पैथलैब, दवाइयों आदि के दस्तावेज डिजिटल रूप में सुरक्षित कर कहीं भी, कभी भी प्राप्त कर सकेंगे साथ ही ब्लड डोनर्स का विवरण सब कुछ जिओ लोकेशन सहित।
इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के
फाउंडर डॉ अनूप श्रीवास्तव को माता पिता एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद से मिली सफलता