आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ,म०प्र० के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय बैठक शाहजनी पार्क में रखी
भोपाल। आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ,म०प्र० के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय बैठक शाहजनी पार्क में रखी गई।जिसमें सर्वप्रथम महीनों से धरना दे रहे अतिथि शिक्षको,अतिथि विद्वानो के धरना का समर्थन किया किया गया। इसके बाद कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अजयनाथ जी श्री से भेंट कर वचन पत्र के सम्बंध में मांग पत्र सौंपा गया।जल्द से जल्द सेवा बहाली की कार्यवाही की गुहार लगाई।राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू जाट सिरोही एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष कैलाश वर्मा ने बताता की 31मार्च2018 से 23930 बेरोजगार प्रेरक को विधानसभा चुनाव पूर्व क्रांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र क्र० 47.23 में साक्षरता संविदा प्रेरक शिक्षको की मांगों का तीन माह के भीतर निराकरण करेंगे।लेकिन सरकार में मंत्रियो विद्यायको,उच्च अधिकारियों और आयोग के सदस्य को भी वचन पत्र में दिया गया वादा कईयों बार याद दिलाया गया लेकिन आज दिनांक तक हम बरोजगारी की मार झेल रहे है।आयोग अध्यक्ष जी ने कहा है आप जिस विभाग में सेवा बहाली चाहते है।उनके सभी अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।और एक कमीशन बैठेंगा जिसमें आपको को भी शामिल बुलाया जाएगा।जब हमारा द्वारा पूछा गया कि समय सीमा बताओ।तो अध्यक्ष जी द्वारा जवाब दिया गया कि अभी आयोग को एक साल में सब कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार कर देना।आप से पहले मान्यता प्राप्त संघ की सुनवाई होगी इसके बाद गेर मान्यता प्राप्त संघो की सुनवाई की जायेगी।सिरोही द्वारा अध्यक्ष को अल्टीमेट दिया गया है कि 28 फरवरी तक प्रेरको की सेवा बाहली के सम्बंध में कार्यवाही की जाती है और प्रेरक की सेवा बहाली का तोहफा देते हैं तो मध्य प्रदेश के सभी प्रेरक ।सीएम साहब का खून से तुलादान करते हुए भव्य कार्यक्रम करेंगे , अगर हमारी सेवा बहाली के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होने की स्तिथि में 12 मार्च को गांधी जी के पदचिन्ह पर चलते हुए उनकी वेशभूषा धारण कर नीलम पार्क से सीएम हाउस तक वचन मार्च निकाला जायेगा। इसके इसके पश्चात भी अनदेखा करते तो ऐसी स्थिति में 23 मार्च शहीद दिवस पर गरम दल का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं राजू जाट सिरोही अपनी स्वेच्छा से भोपाल में फांसी पर लटकने के लिये सीएम से अनुमति मांगते है।ज्ञापन देने में शामिल प्रेरक साथी प्रदेश उपाध्यक्ष अँजेश बमन्या, प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री बलराम चौहान, प्रदेश सयोजक राजेश लिल्हारे,प्रदेश महिला संघटन मंत्री भावना शायकवार,प्रदेश मीडिया प्रभारी भगवान सिंह मालवीय,राजगढ़ से संजय कुमार मालवीय, जिला झाबुआ से केलाश मीणा,सीतल,जबलपुर संभाग अध्यक्ष सुंदरलाल बनझाड़े, धार से सुखलाल कनेल आदि
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू जाट सिरोही
आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ,म०प्र०